संजय ब्रागटा अब एबीपी समूह के हिस्से बन गए हैं. उन्हें एबीपी न्यूज चैनल में इनपुट हेड की जिम्मेदारी मिली है. संजय ब्रागटा करीब दो दशक से ज्यादा समय से मीडिया में हैं. वे आजतक, बीबीसी, सहारा समय, इंडिया टीवी, जी न्यूज में काम कर चुके हैं.
अक्षत सरोत्री ने पंजाब केसरी से इस्तीफा दे दिया है. वे उप संपादक पद पर कार्यरत थे. बताया जाता है कि अक्षत ने अपने वरिष्ठों के उत्पीड़न से परेशान होकर इस्तीफा दिया. अक्षत ने पंजाब केसरी में 1 अगस्त 2017 को ज्वाइन किया था. 30 सितम्बर 2018 को उनका ट्रांसफर करके चंडीगढ़ आफिस भेज दिया गया. लेकिन उन्हें यहां तरह तरह से परेशान किया जाने लगा. अक्षत का कहना है कि सेलरी कम होने के चलते वे दूसरे जगहों पर भी आर्टकिल लिखते थे ताकि कुछ पैसे बन सकें लेकिन उन्हें इस काम से वरिष्ठों द्वारा रोका गया. दबाव में झुककर काम करने और हाथ काट कर आत्मसमर्पण करने से इनकार करते हुए अक्षत ने इस्तीफा दे दिया.