सिलिगुड़ी में सन्मार्ग अखबार की लान्चिंग की तैयारी से वहां के अखबारों में हड़कंप मचा है। वहीं सिलिगुड़ी के हिन्दी अखबार के पाठकों को भी इसका लाभ मिलने लगा है। सन्मार्ग की लान्चिंग से पहले ही प्रभात खबर ने अपने अखबार की कीमत न केवल एक रुपये कम कर दिया है बल्कि दो पेज भी बढा दिया है।
सन्मार्ग अखबार अपनी लान्चिंग से पहले ही सिलिगुड़ी में चर्चा का विषय बन गया है और लोगों को इस अखबार का इंतजार है। सिलिगुड़ी से प्रकाशित दैनिक जागरण और प्रभात खबर की अपनी प्रिंटिंग मशीन नहीं है जबकि सन्मार्ग अपनी प्रिंटिंग मशीन भी लगा रहा है। संभावना है कि सन्मार्ग यहां से हिन्दी के साथ ही नेपाली में भी प्रकाशित होगा।
सिलिगुड़ी में सन्मार्ग की लान्चिंग की जिम्मेदारी वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मीकान्त दुबे को मिली है। लक्ष्मीकान्त सिलिगुड़ी में डेरा डाल चुके हैं और अपनी टीम तैयार करने में जुटे हैं। उन्हें शहर के लोगों का भी जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। पाठक भी अब शहर में एक नए अखबार के आने से खुश हैं। उन्हें एक नया विकल्प मिल रहा है।