
सूर्या समाचार चैनल के साउंड इंजीनियर संतोष सिंह ने एक सितंबर से एनडीटीवी न्यूज चैनल ज्वाइन कर लिया है. संतोष सूर्या समाचार में पिछले दो साल से कार्य कर रहे थे.
संतोष इससे पहले एसटीवी हरियाणा न्यूज में एक साल तक रहे. इंडिया न्यूज चैनल में दो साल तक काम किया. वे टोटल टीवी में पूरे सात साल तक सेवारत रहे. महुआ चैनल में 5 साल तक काम कर चुके हैं. संतोष का पूरे 16 साल का वर्किंग एक्सपीरियंस है. वे गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं.