सैय्यद हुसैन ने नई पारी की शुरुआत न्यूज इंडिया जयपुर के साथ की है. इसके पहले वह ‘ज़ी पुरवइया’ में बतौर सीनियर एंकर कार्यरत थे. साथ ही वह एंकर हेड का काम भी संभाल रहे थे. वे इंडिया टीवी, न्यूज़ एक्सप्रेस समेत कई चैनलों में सेवा दे चुके हैं. पत्रकारिता में नौ सालों से सक्रिय सैय्यद हुसैन को न्यूज इंडिया जयपुर में सीनियर प्रोड्यूसर / एंकर बनाया गया है.
किसी के ज्वाइन करने, इस्तीफा देने, तबादला होने, पुरस्कृत किए जाने की सूचना भड़ास तक bhadas4media@gmail.com के जरिए पहुंचा सकते हैं.