दबंग दुनिया अखबार के मार्केटिंग विभाग में कार्यरत शैलेंद्र शर्मा के बारे में एक दुखद सूचना आ रही है कि उन्होंने दो दिन पहले खंडवा के एक होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. चर्चा है कि उन्होंने यह कदम काम के अत्यधिक दबाव के कारण उठाया. आरोप है कि दबंग दुनिया के सीईओ द्वारा उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. वे खंडवा में दबंग दुनिया के मार्केटिंग एवं सर्क्यूलेशन इंचार्ज थे.
उनकी मौत ऑन ड्यूटी हुई. इसके बाद भी दबंग दुनिया मैनेजमेंट ने अभी तक शैलेंद्र के परिवार को आर्थिक मदद की घोषणा नहीं की है जबकि दबंग दुनिया के चेयरमैन किशोर वाधवानी की बेटी का 17 मार्च को विवाह में 50 करोड़ से ज्यादा खर्चा किया जा रहा है. किशोर वाधवानी को अपने कर्मियों के शोषण और प्रताड़ना के लिए जाना जाता है.
गुटखा किंग के नाम से कुख्यात किशोर वाधवानी अपने मीडिया विंग यानि दबंग दुनिया अखबार को भी गुटखा फैक्ट्री की तरह चलाता है. जिसको जब मन करता है, निकाल देता है या डिपार्टमेंट बदल देता है. वह संपादकीय के शख्स को गुटखा बेचने के काम में लगा देता है और कभी गुटखा बेचने वाले को खबर लिखने के लिए कह देता है. उसकी इन्हीं हरकतों के कारण अब दबंग दुनिया में अच्छे मीडियाकर्मी काम करने से कतराते हैं. चर्चा है कि किशोर वाधवानी की बिटिया के शादी के दिन शैलेंद्र के परिजन व समर्थक मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे.