दबंग दुनिया अखबार के मार्केटिंग विभाग में कार्यरत शैलेंद्र शर्मा के बारे में एक दुखद सूचना आ रही है कि उन्होंने दो दिन पहले खंडवा के एक होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. चर्चा है कि उन्होंने यह कदम काम के अत्यधिक दबाव के कारण उठाया. आरोप है कि दबंग दुनिया के सीईओ द्वारा उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. वे खंडवा में दबंग दुनिया के मार्केटिंग एवं सर्क्यूलेशन इंचार्ज थे.
Tag: kishor wadhwani
प्रवीण खारीवाल ने दिया इस्तीफा, ‘दबंग दुनिया’ के बंद होने की चर्चा
गुटखा किंग किशोर वाधवानी के अखबार ‘दबंग दुनिया’ की हालत धीरे-धीरे खस्ता होने लगी है। तीन महीने पहले धूमधड़ाके से ‘दबंग दुनिया’ के सीईओ बनाए गए प्रवीण खारीवाल ने भी अखबार को बॉय-बॉय बोल दिया है। बताया गया है कि किशोर वाधवानी की दखलंदाजी और अर्थ संकट के कारण खारीवाल ने ‘दबंग दुनिया’ से दूरी बनाई है। इसके अलावा ‘दबंग दुनिया’ के इंदौर और भोपाल संस्करणों को छोड़कर बाकी सभी 7 संस्करण बंद किए जा रहे हैं। अब यहाँ सिर्फ ब्यूरो काम करेंगे।
‘नईदुनिया’ से विदा हुए श्रवण गर्ग अब दिल्ली में लांच कराएंगे ‘दबंग दुनिया’
भड़ास की खबर अंततः सही साबित हुई. नईदुनिया’ के प्रधान सम्पादक की कुर्सी से श्रवण गर्ग 31 अक्टूबर को विदा हो गए. इस आशय की खबर ‘भड़ास’ ने 18 सितम्बर को दी थी. जागरण मैनेजमेंट ने श्रवण गर्ग को दिल्ली बुलाकर उन्हें हटाए जाने की जानकारी दी. इसके बाद ही वे इंदौर लौटे और एडिटोरियल के सीनियर्स को बुलाकर बता दिया कि वे ‘नईदुनिया’ से जा रहे हैं, आज उनका आखरी दिन है.