कन्हैया शुक्ला-
शेयर मार्केट में दो तरह से पैसे कमा /गंवा सकता है
- जुवा खेलकर
- निवेश करके
पहले ऑप्शन में future/options/intraday/btst आते हैं। ये speculation फॉर्मेट है।

दूसरे ऑप्शन में आप इन्वेस्टमेंट को रख सकते हैं जिसमे स्विंग ट्रेडिंग, शॉर्ट टर्म, मिड टर्म, लॉन्ग टर्म और लाइफटाइम होल्डिंग जैसे विकल्प होते हैं।
दोनों विकल्प में आप पैसे कमा भी सकते हैं और गवां भी सकते हैं। मूलभूत अंतर होता है कमाने वालों के प्रतिशत में और गवांने वालों के प्रतिशत में।
पहले विकल्प में लगभग 99% लोग पैसा गवां बैठते हैं।
Zerodha के फाउंडर नितिन कामथ ने अपने यूजर्स के सर्वे के आधार पर जो निष्कर्ष निकाले थे उसके अनुसार ट्रेडिंग करने वाले (पहला विकल्प) लोगों में 3 साल के औसत में केवल 100 में से 1 ही बैंक एफडी (7%) से ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर पाते हैं।
दूसरे विकल्प में हालांकि कोई सर्वे उपलब्ध नहीं है लेकिन उसमें सफलता की संभावना पहले विकल्प से बहुत ज्यादा होती है।
कह सकते हैं कि दूसरा विकल्प पहले से ज्यादा अच्छा है।
