सीनियर न्यूज एंकर शोभना यादव ने एबीपी न्यूज से इस्तीफा देकर जी न्यूज के साथ जुड़ गई हैं. जी में शोभना सीनियर न्यूज एंकर बनाई गई हैं और प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी. शोभना ने इंडिया टीवी से करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने ट्वीट कर नई पारी के बारे में सबको जानकारी दे दी है.
नीरज राजपूत और प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने भी एबीपी न्यूज छोड़ दिया है. लंबे समय से एबीपी के साथ बैटिंग कर रहे नीरज राजपूत फिलहाल एसोसिएट एडिटर (डिफेंस और नेशनल सिक्योरिटी) के रूप में सेवाएं दे रहे थे. बिजनौर के रहने वाले नीरज राजपूत जल्द ही नई पारी की शुरुआत करेंगे. वे नेशनल हेराल्ड, बीएजी फिल्म्स, सहारा समय, स्टार न्यूज में काम कर चुके हैं.
चार साल से एबीपी न्यूज में कार्यरत प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने भी इस्तीफा दे दिया है. वे चैनल में दिल्ली के ब्यूरो चीफ की कमान संभाल रहे थे. प्रफुल्ल पहले भी एबीपी न्यूज के साथ काम कर चुके हैं. ये उनकी दूसरी पारी थी. आजमगढ़ निवासी प्रफुल्ल जल्द ही नई पारी की शुरुआत करेंगे.
एंकर प्रद्युम्न शर्मा ने ज्वाइन किया इंडिया न्यूज
एंकर प्रद्युम्न शर्मा ने इंडिया न्यूज ज्वाइन किया है. हाल ही में प्रद्युम्न शर्मा ने जनता टीवी से इस्तीफा दिया है. जनता टीवी में प्रद्युम्न शर्मा एक साल से ज्यादा समय से कार्यरत थे. इससे पहले प्रद्युम्न शर्मा टीवी 100 में थे. प्रद्युम्न मूल रूप से आगरा उत्तर प्रदेश के निवासी हैं.