आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को लेटर पिटीशन भेज कर ईडी निदेशक संजय मिश्रा को अपने कार्यकाल के अंतिम पांच दिनों में नई जांच शुरू करने से रोके जाने की प्रार्थना की है .
अपने लेटर पिटीशन में उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने संजय मिश्रा का कार्यकाल 15 सितंबर तक इसलिए बढ़ाया गया था कि वे लंबित जांचों को पूरा कर सकें. इसके विपरित प्राप्त जानकारी अनुसार संजय मिश्रा इस दौरान लगातार केंद्र सरकार के राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ नई जांचें शुरू कर रहे हैं और इनमें कार्यवाही कर रहे हैं, जो सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना दिखती है.
अतः उन्होंने कोर्ट से तत्काल उनके लेटर पिटीशन पर संज्ञान लेते हुए संजय मिश्रा को इस प्रकार नई जांचें शुरू करने से रोके जाने की प्रार्थना की है.