Connect with us

Hi, what are you looking for?

आवाजाही

जी वाले सुभाष चंद्रा, न्यूज वर्ल्ड इंडिया वाले शैलेष और टाइम्स नाऊ वाले प्रांशु मिश्रा ने इस्तीफा दिया

जी वाले सुभाष चंद्रा चूंकि मालिक हैं इसलिए जी मीडिया के डायरेक्टर पद से इस्तीफा देने के बावजूद वो जी के मालिक बने रहेंगे लेकिन शैलेश और प्रांशु मिश्रा के साथ ऐसा नहीं है. ये दोनों अपने अपने संस्थानों से इस्तीफा देकर अलग हो चुके हैं. शैलेष ने न्यूज वर्ल्ड इंडिया के एडिटर इन चीफ पद से और प्रांशु मिश्रा ने टाइम्स नाऊ के यूपी ब्यूरो चीफ पद से इस्तीफा दिया है.

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({ google_ad_client: "ca-pub-7095147807319647", enable_page_level_ads: true }); </script><p>जी वाले सुभाष चंद्रा चूंकि मालिक हैं इसलिए जी मीडिया के डायरेक्टर पद से इस्तीफा देने के बावजूद वो जी के मालिक बने रहेंगे लेकिन शैलेश और प्रांशु मिश्रा के साथ ऐसा नहीं है. ये दोनों अपने अपने संस्थानों से इस्तीफा देकर अलग हो चुके हैं. शैलेष ने न्यूज वर्ल्ड इंडिया के एडिटर इन चीफ पद से और प्रांशु मिश्रा ने टाइम्स नाऊ के यूपी ब्यूरो चीफ पद से इस्तीफा दिया है.</p>

जी वाले सुभाष चंद्रा चूंकि मालिक हैं इसलिए जी मीडिया के डायरेक्टर पद से इस्तीफा देने के बावजूद वो जी के मालिक बने रहेंगे लेकिन शैलेश और प्रांशु मिश्रा के साथ ऐसा नहीं है. ये दोनों अपने अपने संस्थानों से इस्तीफा देकर अलग हो चुके हैं. शैलेष ने न्यूज वर्ल्ड इंडिया के एडिटर इन चीफ पद से और प्रांशु मिश्रा ने टाइम्स नाऊ के यूपी ब्यूरो चीफ पद से इस्तीफा दिया है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज से मिली जानकारी के मुताबिक 24 मई को जी मीडिया की बोर्ड मीटिंग में सुभाष चंद्रा ने जी मीडिया के डायरेक्टर और नॉन-एग्जिक्यूटिव चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने आर.के. अरोड़ा को सीईओ के साथ-साथ एडिशनल डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया है.

न्यूज चैनल ‘न्यूज वर्ल्ड इंडिया’ के एडिटर-इन-चीफ और सीईओ शैलेष कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. वे दस महीने ही इस चैनल में रह पाए. कहा जा रहा है कि चैनल के टीआरपी में सफल न होने के कारण और कई अन्य वजहों से शैलेश को यहां से जाना पड़ा. यह भी कहा जा रहा है कि प्रबंधन भारी खर्चे से परेशान है और छंटनी की तैयारी कर रहा है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

उत्तर प्रदेश के ‘टाइम्स नाउ’ ब्यूरो चीफ प्रांशु मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है. वे करीब 11 साल से इस चैनल के साथ थे. प्रांशु ने अपने एफबी वाल पर इस बारे में ये लिखा है- After almost 11 years with Timesnow, it’s time for me to move on.. professionally a change was required. Resigned in 1st week of April. Will be with Timesnow for a few more days as a part of mandatory notice period. Will keep posted about future developments.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement