अमर उजाला लखनऊ में संपादक के रूप में कार्यरत राजीव सिंह के बड़े भाई सुधीर कुमार सिंह का शुक्रवार शाम निधन हो गया. राजीव सिंह कानपुर के रहने वाले हैं और परिजन वहीं रहते हैं.
बड़े भाई सुधीर कुमार सिंह की उम्र 61 वर्ष थी. उनके परिवार में भाइयों के अलावा पत्नी, एक पुत्र व दो पुत्रियां हैं. उनकी अंत्येष्टि आज शनिवार को पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे कानपुर के भगवतदास घाट पर की गई.
अंतिम यात्रा उनके गड़रिया मोहाल (कानपुर) स्थित आवास से पूर्वाह्न ग्यारह बजे निकली. इस मौके पर शहर के मीडियाकर्मी, रिश्तेदार, प्रबुद्धजन आदि मौजूद रहे.
बताया जाता है सुधीर सिंह किसी काम से लखीमपुर गए हुए थे. उन्हें लीवर में पहले से ही दिक्कत थी. उन्हें परेशानी महसूस हुई तो एडमिट कराया गया. यह भी कहा जा रहा है कि उन्हें ठंढ भी लग गई थी. ठंढ और लीवर के इलाज की प्रक्रिया में अचानक हार्ट अटैक आया. डाक्टर बहुत प्रयास के बाद भी उन्हें बचा न सके.