तीन सूचनाएं अलग-अलग मीडिया समूहों से आई हैं. सहारा मीडिया से जानकारी मिली है कि सुमित रॉय को नोएडा मुख्यालय में मीडिया बिजनेस का काम दिया गया है. फिलहाल सुमित कमांड ऑफिस, लखनऊ की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. सुब्रत रॉय ने इस बदलाव के बारे में एक आंतरिक पत्र जारी किया है. इसमें स्पष्ट किया गया है कि अभिजीत सरकार अपने पद पर काम करते रहेंगे.
उधर, जी समूह से खबर है कि पत्रकार संजय ब्रागटा ने इस्तीफा दे दिया है. वे जी न्यूज में इंटिग्रेटेड मल्टीमीडिया न्यूजरूम के एडिटर थे. वे दो वर्षों से जी न्यूज में थे. बताया जा रहा है कि जवाहर गोयल जी ग्रुप में कास्ट कटिंग के चलते भारी पैमाने पर छंटनी करा रहे हैं. संजय ब्रागटा आजतक, बीबीसी, इंडिया टीवी, सहारा समय आदि चैनलों में काम कर चुके हैं.
नए चैनल रिपब्लिक भारत में काम करने वालों की हालत बेहद खराब है. सबसे बारह से लेकर अठारह घंटे तक काम लिया जा रहा है. किसी को आफ या छुट्टी नहीं दी जा रही है. सारे वर्कर काम से ओवरलोड रहते हैं. इन हालात के कारण कई लोग बीपी, शुगर और हाईपर टेंशन के मरीज हो चुके हैं. इसके चलते काफी संख्या में इस्तीफे हो रहे हैं. ताजी सूचना है कि एंकर हिमानी नैथानी ने इस्तीफा दे दिया है. वे आजतक, नेटवर्क18, सहारा समूह में काम कर चुकी हैं. हिमानी न्यूज नेशन चैनल में सीनियर प्रोड्यसर व एंकर बनी हैं.
One comment on “सहारा से सुमित रॉय, जी न्यूज से संजय ब्रागटा और रिपब्लिक भारत से हिमानी नैथानी के बारे में सूचनाएं”
Are Bhai Sahara k Malik subrto roy mutne v jata hai to aplog chaap dete ho ya advertising kr dete ho lekin subrto roy ki company har din ek jama karta ki ,agent ki jasn le rshi hai yah news aplog q nhi chapter ho Sahara India ki jitsni v branches hai Jo public ko burbak bana kr har roj unke paise see khelwar kr rahi hai or jab maturty mangne jao to kahte hai paisha nahi aya head office Chee ….