Connect with us

Hi, what are you looking for?

छत्तीसगढ़

Ips अफ़सर के ख़िलाफ़ खबर लिखने पर छत्तीसगढ़ के पत्रकार सुनील नामदेव गिरफ़्तार

ब्नेशनल चैनल आज तक के कभी छत्तीसगढ़ के रिपोर्टर रहे सुनील नामदेव को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में दाखिल कर दिया है। बताया जा रहा है कि सुनील पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है।

चर्चा है कि पत्रकार सुनील नामदेव की गिरफ़्तारी newstodaycg नामक उनके पोर्टल पर प्रकाशित इस खबर के बाद की गई है-

Advertisement. Scroll to continue reading.

बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ कैडर के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की खरीददारी – बेगारी देखकर हैरत में अफसर, शॉपिंग मॉल से बिलों का ब्यौरा और सीसीटीवी फुटेज लेकर अफसरों के दिल्ली लौटने की खबर, आईजी स्तर के इस अफसर की कार्यप्रणाली चर्चा में, किसी बड़ी जाँच का अंदेशा, केंद्रीय ख़ुफ़िया तंत्र भी सतर्क

By BUREAU REPORT Last updated Jan 25, 2021

Advertisement. Scroll to continue reading.

रायपुर / बड़ी खबर आ रही है कि हाल ही में छत्तीसगढ़ कैडर के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की बेगारी – खरीददारी का ब्यौरा दिल्ली से रायपुर पहुंचे अफसरों ने बड़ी शिद्दत के साथ खंगाला है। सूत्रों के मुताबिक शहर के तीन अलग – अलग बड़े मॉल में दिल्ली से पहुंचे इन अफसरों ने खरीददारी का पूरा ब्यौरा इकट्ठा किया। दुकानदारों के मुताबिक पिछले 2 साल के बिलों की पड़ताल वित्तीय वर्ष 2018 -19 और 2019 -20 के बाद इन अफसरों ने कुछ बिलों को अपने कब्जे में लेकर उनसे पूछताछ की है। इन बिलों की अदायगी रायपुर में पदस्थ एक डीएसपी स्तर के अफसर द्वारा किया जाना बताया जा रहा है।

बताया गया कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शॉपिंग के शौंकीन है। व्रांडेट सामानों के अलावा बेशकीमती पेंटिंग, 24 कैरेट सोने से निर्मित शो – पीस और तस्वीरों की अक्सर वे खरीदी किया करते थे। लेकिन खरीददारी के उपरांत लाखों के बिलों का नगद भुगतान उनके बजाये किसी अन्य अफसर द्वारा किया जाता था। दुकानदारों द्वारा बिलों की अदायगी करने वाले शख्स की शिनाख्ती करते हुए जाँच अधिकारियों को बताया गया कि नगद भुगतान करने वाले डीएसपी साहब वर्तमान में इसी आईपीएस अधिकारी के अधीनस्थ पदस्थ है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

दुकानदारों के मुताबिक कई बार खरीदी के लिए उन्होंने सह – पत्निक शॉपिंग भी की थी। लेकिन बिलों का भुगतान हमेशा किसी अन्य अफसर द्वारा किया जाता था। अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि अफसर आयकर – सीबीडीटी मुख्यालय के निर्देश पर यहाँ पहुंचे थे। हालाँकि उनकी जाँच और पहचान को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन जिस आईपीएस अधिकारी की शॉपिंग को लेकर उन्होंने पड़ताल की और दुकानदारों के बयान भी दर्ज किये, उस अफसर का जिक्र बयानों में है।

बताया गया कि शॉपिंग के शौंकीन इस अफसर की पदस्थापना वर्तमान में रायपुर में ही एक महत्वपूर्ण ओहदे पर होने से दुकानदार इस बारे में ज्यादा कुछ कहने से बचते रहे। सिर्फ इतना ही पता पड़ पाया कि पिछले 2 सालों में साहब की बेगारी का काला चिट्ठा इन दुकानों से इकट्ठा किया गया है। उधर सूत्रों द्वारा बताया गया कि अखिल भारतीय सेवा के कुछ चुनिंदा अफसरों पर केंद्रीय ख़ुफ़िया एजेंसियों के अलावा ईडी, सीबीडीटी – आयकर की पैनी निगाह है।

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement