-शीतल पी सिंह-
ट्वीटर पर तेजिंदर सिंह सोढ़ी को फॉलो करिए। दम वाला बंदा है। नौकरी की जगह सिद्धांत और सरोकार को वरीयता दी। अर्नब गोस्वामी की घटिया पत्रकारिता की पोल खोलकर रख दी।
तेजिंदर ने ये भी खुलासा किया कि अर्नब सफलता का सेहरा केवल खुद के सिर पर बांधता है।
रिपब्लिक टीवी चैनल में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार तेजिंदर सिंह सोढी ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ट्वीट किया कि साढ़े तीन साल पत्रकारिता की आत्मा को मारकर मैंने उससे क्षमा माँग ली!
बाद में ट्रोल ब्रिगेड उन्हें ट्विटर पर गाली गलौज देने लगी तब उन्होंने लिखा कि वे अचानक पत्रकार नहीं बन गये बल्कि यूनिवर्सिटी आफ कन्सास से पत्रकारिता में मास्टर्स की डिग्री ली। कश्मीर यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में एम ए किया। अमरीकी सेना के कमांड और जनरल स्टाफ़ कॉलेज में पढ़ने वाले पहले ग़ैर सैनिक भारतीय रहे।
तेजिंदर के ट्वीट्स देखें-
तेजिंदर के ट्वीट खूब वायरल हो रहे हैं। उधर भक्तों-ट्रोलों की सेना तेजिंदर पर ही हमलावर है।