इस साल के 16वें हफ्ते की टीआरपी में बड़ा एक उलटफेर देखने को मिल रहा है. न्यूज नेशन ने जी न्यूज को चौथे पायदान से धकेल कर पांचवें पर कर दिया है और जी न्यूज पांचवें स्थान से आगे बढ़ ही नहीं पा रहा. न्यूज नेशन चौथे पायदान पर पहुंच कर भी अपना अंक बढ़ाता जा रहा है. पिछले दो हफ्तों से जी न्यूज नंबर पांच पर है. यानि 14वें हफ्ते से लेकर इस 16वें हफ्ते तक जी न्यूज का नंबर पांच पर रहना बताता है कि इस चैनल ने अपनी विश्वसनीयता तेजी से खोई है. उधर, इंडिया न्यूज ने न्यूज24 को धक्का देकर छठां स्थान कब्जाया हुआ है. सहारा समय और न्यूज एक्सप्रेस चैनल इन दिनों बुरे दौर से गुजर रहे हैं. इनकी टीआरपी सबसे नीचे है. आजतक नंबर वन पर बना हुआ है. एबीपी न्यूज और इंडिया न्यूज में नंबर दो के पद को लेकर फासला काफी कम हुआ है. देखें पूरी लिस्ट…
WK16, HSM, CS 15+ YRS, 24 HRS, SHARE %
आजतक-15.9
एबीपी न्यूज-13.9
इंडिया टीवी-13.1
न्यूज नेशन-11.0
जी न्यूज-9.6
इंडिया न्यूज-8.1
न्यूज24-6.5
आईबीएन7-5.3
तेज-5.3
एनडीटीवी-4.9
लाइव इंडिया-2.9
फोकस-2.2
समय-0.6
न्यूज एक्सप्रेस-0.6
इसे भी पढ़ सकते हैं…
‘जी न्यूज’ को धराशाई कर ‘न्यूज नेशन’ नंबर चार की कुर्सी पर हुआ काबिज
xxx
अपने नए ब्रांडिंग अभियान से आजतक ने एबीपी न्यूज और इंडिया टीवी की खिल्ली उड़ाई
xxx
Comments on “देखें टॉप 14 न्यूज चैनलों की टीआरपी लिस्ट… न्यूज नेशन ने जी न्यूज को बहुत पीछे धकेल कर पांचवें नंबर पर ला दिया”
Correction – अंतिम पंक्ति – ‘एबीपी न्यूज और इंडिया न्यूज में नंबर दो के पद को लेकर फासला काफी कम हुआ है.’
इसमें एबीपी न्यूज और ‘इंडिया टीवी’ होना चाहिए ।
Zee News ke anchors bhi to bekar hain. Koi Nath Jha hai…knowledge to chhod de bhai……diction tak thik nahi…..hum kyon jhelen tera channel yaar