अमर उजाला अखबार में लंबे समय तक संपादक रहे और रिटायरमेंट के बाद इन दिनों कंसल्टिंग एडिटर के रूप में कार्यत वरिष्ठ पत्रकार उदय कुमार उर्फ उदय सिन्हा के बारे में खबर मिली है कि वे कोरोना से संक्रमित हो गए. उनके परिजन भी कोरोना के इंफेक्शन से न बच पाए.
उदय कुमार और उनके परिजनों का इलाज शारदा हास्पिटल में कराया गया. बताया जाता है दस लाख रुपये से ज्यादा का बिल इन लोगों के इलाज पर आया है. उदय कुमार और उनके परिजन अब कोरोना को पूरी तरह मात देकर घर लौट चुके हैं और नार्मल लाइफ की शुरुआत कर चुके हैं.
इस बीच सहारा समय चैनल से सूचना मिली है कि यहां कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार राव वीरेंद्र सिंह भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
सहारा मीडिया में इन दिनों कोरोना की मार से कई लोग परेशान हैं. यह संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. बताया जाता है कि वर्क फ्रॉम होम की जगह आफिस में बुलाकर काम कराने की प्रवृत्ति के चलते संक्रमण फैला है.
One comment on “अमर उजाला के कंसल्टिंग एडिटर उदय कुमार कोरोना से जूझे, सहारा के राव वीरेंद्र सिंह भी संक्रमित”
Udai sinha apni jeb se ek paisa kharch nhi kar sakta… Dusro se 10 lakh wasool liye honge. hospital se double facilities ki hongi alag.