ये साहेब लोगों को कोरोना का इलाज बताया करते थे। कहते थे कि उल्लू को अगर सहलाया जाय तो कोरोना भाग खड़ा होगा। लोग उल्लुओं की तलाश में उल्लू बना गये।
पर एक नौजवान लड़के ने इनका दावा फोन पर वीडियो रिकार्डिंग करके सोशल मीडिया को सौंप दिया जो वायरल हो गया।
इलाकाई थानेदार ने इन्हें पुरस्कृत करने के लिए थाने में तलब कर लिया। उसके बाद की कथा इनके श्रीमुख से ही खुद सुनिए।
देखें पुलिस से मिलने के पहले और पुलिस से साक्षात्कार के बाद के वीडियो…
पहले देखें उल्लू से कोरोना ठीक करने के दावे का वीडियो–
अब देखें पुलिसिया इलाज के बाद इनका बदला हुआ बयान–