Yashwant Singh : बलिया के भीमपुरा थाने के एसओ सत्येंद्र कुमार राय (मोबाइल 9454402992) ने सोशल एक्टिविस्ट और आरटीआई कार्यकर्ता सिंहासन चौहान (मोबाइल 9839932064) को फ़र्ज़ी मुकदमे में उस वक़्त गिरफ्तार कर जेल भेजा जब सिंहासन खुद थाने जाकर यह बता रहे थे कि जिस समय छेड़छाड़ किए जाने की बात कही गई है एफआईआर में, उस वक़्त वो ट्रेन में थे, जिसका टिकट उनके मोबाइल में है।
थानेदार सत्येंद्र राय को तत्काल सस्पेंड कर विभागीय जाँच कराई जाए। सिंहासन चौहान बेहद ईमानदार और साहसी समाजसेवी हैं। आरटीआई एक्टिविस्ट के बतौर इन्होंने दर्जनों घपलों घोटालों का खुलासा किया है। इस मामले में सख्त एक्शन की आवश्यकता है ताकि किसी निर्दोष को फंसाकर जेल भेजने की प्रथा पर अंकुश लग सके।
पत्रकार मित्रों से अनुरोध है कि इस प्रकरण की पड़ताल कर विस्तार से खबर फ्लैश करें। सोशल मीडिया पर सक्रिय लोगों से अनुरोध है कि वे भी फोन से दोनों पक्षों से बात कर घटना को शेयर करें। पुलिस में पदस्थ अफसरों से अनुरोध है कि इसे संज्ञान लेकर दोषी इंस्पेक्टर को दंडित कराएं।
भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह की एफबी वॉल से.
संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें-