Connect with us

Hi, what are you looking for?

आवाजाही

आई-नेक्स्ट में वरुण राय का तबादला और राम बाबू का निष्कासन, दैनिक जागरण रांची में किशोर झा का आतंक

आई-नेक्स्ट पटना में डेस्क इंचार्ज रहे वरुण राय का ट्रांसफर आई-नेक्स्ट गोरखपुर के लिए कर दिया गया है. वरुण गोरखपुर में डेस्क इंचार्ज की भूमिका में आ चुके हैं. वहीं गोरखपुर में एडिटोरियल इंचार्ज दीपक मिश्रा और सीनियर लेआउट डिजायनर ने मिलकर असिस्टेंट डिजायनर राम बाबू को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बताया जा रहा है कि राम बाबू के पिता की तबीयत बहुत खराब थी. वो छुट्टी पर गए थे. वापस आए तो उनको एडिटोरियल इंचार्ज दीपक मिश्रा ने बाहर का रास्ता दिखा दिया.

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({ google_ad_client: "ca-pub-7095147807319647", enable_page_level_ads: true }); </script><p>आई-नेक्स्ट पटना में डेस्क इंचार्ज रहे वरुण राय का ट्रांसफर आई-नेक्स्ट गोरखपुर के लिए कर दिया गया है. वरुण गोरखपुर में डेस्क इंचार्ज की भूमिका में आ चुके हैं. वहीं गोरखपुर में एडिटोरियल इंचार्ज दीपक मिश्रा और सीनियर लेआउट डिजायनर ने मिलकर असिस्टेंट डिजायनर राम बाबू को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बताया जा रहा है कि राम बाबू के पिता की तबीयत बहुत खराब थी. वो छुट्टी पर गए थे. वापस आए तो उनको एडिटोरियल इंचार्ज दीपक मिश्रा ने बाहर का रास्ता दिखा दिया.</p>

आई-नेक्स्ट पटना में डेस्क इंचार्ज रहे वरुण राय का ट्रांसफर आई-नेक्स्ट गोरखपुर के लिए कर दिया गया है. वरुण गोरखपुर में डेस्क इंचार्ज की भूमिका में आ चुके हैं. वहीं गोरखपुर में एडिटोरियल इंचार्ज दीपक मिश्रा और सीनियर लेआउट डिजायनर ने मिलकर असिस्टेंट डिजायनर राम बाबू को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बताया जा रहा है कि राम बाबू के पिता की तबीयत बहुत खराब थी. वो छुट्टी पर गए थे. वापस आए तो उनको एडिटोरियल इंचार्ज दीपक मिश्रा ने बाहर का रास्ता दिखा दिया.

Advertisement. Scroll to continue reading.

झारखंड में रांची दैनिक जागरण की प्रयोगशाला बन गया है। भागलपुर से यहां लाकर किशोर झा संपादक बनाए गए हैं। पहले दिन से ही वे रोजाना बारी-बारी से बुलाकर यहां के लोगों की इज्जत उछाल रहे हैं। सबको नाकाबिल बता रहे हैं और सबको बदल देने की धमकी दे रहे हैं। इनकी डांट-फटकार से सारे साथी सहमे हुए हैं। कब किसकी क्लास लग जाए, कोई नहीं जानता। नौकरी बचाने के चक्कर में सभी इन्हें सह रहे हैं लेकिन गुस्सा भी बहुत हैं।

कभी भी गुबार निकल सकता है। अगर ऐसा हुआ तो आफिस में महाभारत तय हैं। कई लोग इधर-उधर दूसरे अखबारों में जाने की तैयारी में भी लग गए हैं। इनके चले जाने से किशोर झा को भी आसानी होगी क्योंकि ये आसानी से अपने सरनेम और स्वजातीय मैथिल भाईयों को जागरण में घुसा पाएंगे। अभी भी रांची आफिस मे इनकी संख्या काफी है और ये किशोर झा के आंख, नाक, कान बने हुए हैं।  

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. rohit

    October 5, 2016 at 5:19 pm

    Inext to waise bhi experimental board hai . Chinese newspaper hai jahan koi pata nahi kab kya ho jaye . Alok Sanwal da jawab nahi . Hahaha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement