समाचार प्लस में सेलरी संकट के कारण यहां लंबे समय से कार्यरत मीडियाकर्मी नया मौका मिलने पर इस्तीफा देकर निकल ले रहे हैं. समाचार प्लस चैनल से कई पुराने लोगों ने इस्तीफा दिया है, जिनके नाम इस प्रकार हैं- सीनियर एंकर विकास शर्मा, फाउंडर मेंबर एवं सीनियर वीडियो जर्नलिस्ट अभिजीत शर्मा, मदन मेहर और अमित राठौर.
विकास पिछले पांच साल से समाचार प्लस में कार्यरत थे. वे कई चुनावी शो की मेजबानी कर चुके हैं. वे इससे पहले इंडिया न्यूज, साधन न्यूज और केन्यूज में अपनी सेवा दे चुके हैं. वहीं अभिजीत शर्मा समाचार प्लस के फाउंडर मेंबर रहे हैं. उन्होंने सात साल तक अपनी सेवा दी है. वे इससे पहले पी7, महुआ में भी रह चुके हैं.
फिलहाल विकास और अभिजीत की नई पारी नए लांच होने वाले हिंदी चैनल रिपब्लिक हिन्दी से शुरू हो रही है. समाचार प्लस में पांच साल से काम कर रहे मदन मेहर की नई शुरुआत टीवी9 हिन्दी से होने जा रही है. अमित राठौर ईटी नाऊ से आगाज़ करेंगे.