दिल्ली के कई मीडिया संस्थानों में नौकरी कर चुके विनय पांडेय ने कई सारे चायनीज ऐप बंद किए जाने के बाद स्वदेशी टिक टॉक बनाया है. इसका नाम kuchi kuchi है. इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
2014 में मीडिया छोड़ने के बाद विनय पांडेय ने अपना बंद पड़ा ढाबा ‘मिड वे’ शुरू किया था. मिडवे की सफलता के बाद उन्होंने ‘अर्नव ट्रेडर्स’ के नाम से बिल्डिंग मटेरियल्स की दुकान डाली.
पत्रकारिता के प्रति अपने रुझान के चलते उन्होंने दी चौचक डाट काम नाम से वेब पोर्टल बना डाला. जैसे ही टिक टॉक बंद हुआ तो उन्होंने अपने देश के लिए kuchi kuchi नाम से टिक टाक टाइप एप लांच किया.