खबर है कि एबीपी न्यूज के यूपी-उत्तराखंड केंद्रित रीजनल चैनल का लखनऊ ब्यूरो चीफ वीरेश पांडेय को बनाया गया है. वीरेश बनारस के रहने वाले हैं और कई वर्षों से टीवी मीडिया में सक्रिय हैं.
उधर, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रहे रोहित सावल ने भी एबीपी न्यूज के यूपी-यूके रीजनल चैनल के साथ नई पारी की शुरुआत की है. बताया जाता है कि रोहित सावल को डिप्टी एडिटर बनाया गया है. रोहित इंडिया न्यूज यूपी यूके हरियाणा के रीजनल चैनल के संपादक रह चुके हैं.