जगदीप चीमा द्वारा संचालित न्यूज़ नंबर डॉट कॉम से सूचना आ रही है कि यहां कार्यरत कई पत्रकार काफी परेशान हैं. जगदीप चीमा पत्रकारों से संपर्क कर मोटी सैलेरी देने का लालच देता है और 5 स्टार होटल में उनके साथ मीटिंग करता है. पंजाब के कई बड़े नामवर एंकर और रिपोर्टर्स के साथ ये मीटिंग्स भी कर चुका है. उसके बाद मौजूदा जॉब छोड़ कर न्यूज़ नंबर के साथ जुड़ने के लिए कहता है. ज्वाइन करने के बाद ये अपना असली चेहरा देखना शुरू कर देता है. हर काम में दखल देना और मानसिक तौर पर परेशान करना शुरू कर देता है.
कुछ दिनों बाद ये बैठा-बैठा उस बंदे को फायर कर देता है. पिछले दिनों इस बंदे ने महज एक पत्रकार को इसलिए फायर कर दिया कि उसने FTP न चलने की वजह से सेंडस्पेस व we transfer से फीड भेज दी. अब तक 2 दर्जन स्टाफ को फायर करके उनका भविष्य खराब कर चुका है. अपने NRI होने का फायदा उठा रहा है और 5 स्टार होटल में एक कप चाय पिलाकर पत्रकारों का भविष्य तबाह कर देता है. पत्रकारों से अपील है कि वे पंजाब में खुल रहे वेब चैनल की प्रॉपर पड़ताल कर के ही ज्वाइन करें.
एक पीड़ित मीडियाकर्मी द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.