Sneh Madhur : यूपी सरकार का सामाजिक न्याय या सरकारी न्याय? सपा नेता के बेटे एडवोकेट गौरव की पिटाई के मामले में सीएम अखिलेश यादव ने बुधवार को गोरखपुर के एसएसपी अनंत देव को सस्पेंड कर दिया। यह वही एसएसपी हैं जिन्हें 60 बदमाशों का एनकाउंटर करने के कारण एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से भी जाना जाता है। बदमाशों को मारना अलग बात है लेकिन सत्ता से जुड़े लोगों पर हाथ उठाना सेहत के लिए ठीक नही माना जाता है, भुगत गए, निलंबित हो गए।
लगता है उन्हें साढे चार में से किसी एक का भी सरक्षण प्राप्त नहीं था। वर्ना निलंबित तो न होते। मथुरा काण्ड में नाम कमाने वाले एसएसपी का जलवा देखिये। २९ लोग मारे गए और दो खाकी भी शहीद हुई लेकिन इनका बाल बांका नही हुआ। मात्र झापड़ मारने में कौन सी मर्दानगी है, जरा ज़िंदा खाकी को गिरा कर दिखाओ…लेकिन पहले भाई, साढे चार में से किसी एक का छाता जरूर उठा लेना। एक का! आधे का नही! छाता उठाते ही हर चीज का बीमा हो जाएगा..पक्का.. ।
पत्रकार स्नेह मधुर के एफबी वॉल से.