ज़ीनत सिद्दक़ी-
सूचना आ रही है कि ZEE संस्थान ने पुलिस को महज़ 20 मिनट के विडियो FOOTAGE उपलब्ध कराए हैं, जबकि मैं लिखित में संस्थान के आला अधिकारियों से मांग कर चुकी हूं कि कब से कब तक के FOOTAGE उपलब्ध कराए जाएं। ये ZEE के आलाअधिकारियों को भेजे एक E-MAIL का हिस्सा है, यही मैनें पुलिस के अधिकारियों को भी EMAIL की एक कॉपी के ज़रिए और दूसरा WHATSAPP पर भी महिला पुलिस अधिकारी को बताया था कि कब से कब तक और कहा-कहां की FOOTAGE में 3 फरवरी को मेरे साथ घटित घटना की सच्चाई सामने आएगी, कृपया ध्यान से पढ़ा जाए।
NOTE– मेरा विशेष तौर पर निवेदन है कि आज दिनांक 3.02.2024 सुबह 10.40 से दोपहर 1 बजे तक के फुटेज सुरक्षित रखें जाएं. मेरी WION BUILDING में ENTRY, लिफ्ट में जाने से लेकर SEVENTH FLOOR के RECEPTION AREA से लेकर MEETING ROOM में जो-जो हुआ उसका FOOTAGE मुझे उपलब्ध करायें और उन FOOTAGES को सुरक्षित रखा जाए।
अगर ऐसा है तो फिर कई सवाल उठते हैं
1- संस्थान FOOTAGE देने से क्यों घबरा रहा है?
2- क्या वाकई सिर्फ 20 मिनट के FOOTAGE पुलिस को दिए गए हैं तो ये पुलिस की ज़िम्मेदारी है कि इस बात को स्पष्ट करे।
अब तो निष्पक्ष जांच के लिए सबसे बेहतर है कि मेरी ऑफिस से ENTRY से लकर मेरे EXIT तक के FOOTAGE पुलिस को दिए जाएं यानि के दिनांक 3 फरवरी 2024 के दिन मेरे सुबह 10.20 मिनट पर RECEPTION AREA पर खड़े HR टीम की लड़की से बात होने से लेकर MAKEROOM और उसके बाद वापस RECEPTION AREA पर आने और फिर RECEPTION AREA से HR टीम की लड़की के साथ ही पीछे के रास्ते से मेरी WION BUILDING में ENTRY, लिफ्ट में जाने से लेकर SEVENTH FLOOR के RECEPTION AREA से लेकर MEETING ROOM के अंदर और फिर मेरे वापस बाहर आने, फिर लिफ्ट से नीचे आने और ऑफिस से निकलने तक के FOOTAGE पुलिस उपलब्ध कराए जाएं।
सौजन्य- एक्स
Mithlesh kumar
February 13, 2024 at 12:23 pm
इस मामले की क्रोनोलॉजी समझना है तो खबरें मीडिया पढ़िए