अमर उजाला में पहले पेज पर छपी फर्जी खबर… हाजी महबूब को दिखाया मरहूम… हाजी महबूब ने जताई कड़ी आपत्ति… कहा कि फर्जी खबर का करें खण्डन नहीं तो करेंगे मान हानि का दावा… मामला फैज़ाबाद का है… अमर ऊजाला अखबार के प्रथम पेज पर बाबरी मस्जिद के मुद्दई हाजी महबूब को मरहूम/ मृतक दिखाये जाने पर हाजी महबूब ने जताई कड़ी आपत्ति…
उन्होंने कहा कि यह सोची समझी साजिश है… उन्होंने बताया कि अखबार के सम्पादक इसके लिए मुझसे क्षमा याचना करें व फर्जी खबर का तुरन्त खंडन करें अन्यथा करेंगे मान हानि का दावा… इस खबर से मुझको गहरी ठेस पहुंची है…
Mazhab Hussain
mazharhussain139@gmail.com