उरई (उ.प्र.) : विकलांग से मारपीट और छेड़खानी की गलत खबर प्रसारित किए जाने के कारण जालौन ज़ी न्यूज़ के रिपोर्टर मनीष राज फंस गए हैं।
उनके खिलाफ बुंदेलखंड विकलांग जन संस्थान की ओर से जारी धरना-प्रदर्शन में संगठन के जिलाध्यक्ष अजय सिंह अहिरवार न कहा कि जब तक मनीष राज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल नहीं भेजा जाता है, धरना-प्रदर्शन चलता रहेगा। उधर, पीड़ित लड़की की माँ ने जिलाधिकारी कार्यालय में मनीष राज पर गुस्सा उतारते हुए कहा कि सुधर जाओ, नहीं तो चप्पलों से पिटाई होगी।
कृपया हमें अनुसरण करें और हमें पसंद करें: