Anil Singh
टीआरपी भी गई और हालात भी यहां तक पहुंच गये खाजतक और लेबीती न्यूज के.
Rohit Singh
कुछ दिन और ऐसा चलता रहा तो लोग बैनर पूछ पूछ कर पिटाई करेंगे। जैसे कि एक जमाने में बिहार यूपी में जाति पूछ कर पिटाई की जाती थी।
Madan Tiwary
फिलहाल तो देशभर में रिपब्लिक और जी न्यूज की छी छी हो रही है…
अमित श्रीवास्तव
दलालों को दलाल चाहिए… 🙂
DrArvind Mishra
खाज तक और लेबीती का बंटाधार। और भांगड़ा करें। बिगड़ गयी बात। इनके पत्तलकार जो प्रशासनिक अधिकारियों से अभद्रता से पेश आ रहे थे आज थोड़ा तटस्थ हो जांय तो ये जनता इन्हें कूट डालेगी।
अब देखें संबंधित वीडियो–
One comment on “खाजतक और लेबीती न्यूज चैनलों के मुर्दाबाद के नारे लगे, देखें वीडियो”
आखिर ऐसा क्यों हो रहा है इस पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को विचार करने की जरूरत है। अगर ऐसा नहीं होगा तो वो दिन दूर नहीं जब पत्रकार ये बताने से डरेंगे की हम उस मीडिया हाउस के पत्रकार हैं। क्योंकि अब लोग मीडिया को सुपारी किलर की तरह देखते हैं। इस में बेचारे पत्रकार का कोई दोष नहीं है वह उस अजंडे पर काम करता है जो उसे दिया जाता है। माननीय उच्च न्यायालय ने भी एक चैनल पर एक हेट प्रोग्राम पर संज्ञान लिया है सरकार ने भी महसूस किया है। अब देखो क्या होता है।