उत्तर प्रदेश के खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ दायर परिवाद में सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर की ओर से एक अन्य गवाह पुरातत्वविद मुकेश मिश्र ने आज लोकायुक्त जस्टिस एन के मल्होत्रा के समक्ष बयान दे कर अवैध खनन और इसमें श्री प्रजापति की सहभागिता की बात बतायी.
श्री मुकेश ने बताया कि चित्रकूट में बरगढ़ घाटी, दशरथ घाटी के पहाड़ों, रामनगर और मऊ ब्लॉकों के लौरियनदायी, रिसियन, देवीपुर, पृथ्वीपुर, मानिकपुर, पहाड़ी हमुनाम धारा आदि स्थानों पर उन्होंने श्री प्रजापति के मंत्रिकाल में अपनी आँखों से भारी मात्र में अवैध खनन होते देखा है जिसमे खुलेआम सैकड़ों ट्रक और सैकड़ों मजदूर लगे थे.
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सार्वजनिक रूप से कहा कि यह अवैध खनन मंत्री श्री प्रजापति के संरक्षण में चल रहा है. श्री मुकेश ने इन अवैध खनन के कारण पुरातात्विक धरोहरों को हो रही क्षति को भी बचाने का निवेदन किया.