Yashwant Singh : #आत्मनिर्भरClass की शुरुआत की है हम लोगों ने. इसी कड़ी में कुछ ऐसे लोगों से बातचीत का इरादा है जो पहले मीडिया में थे और अब खुद की कंपनी चला रहे हैं, पैसे कमा रहे हैं, जीवन अपनी मर्जी से जी पा रहे हैं.
शुरुआती इंटरव्यू भाई अश्विनी कुमार श्रीवास्तव का आज किया.
ये दिल्ली में कई बड़े अखबारों में बड़े पदों पर रहे. दस साल बाद वे लखनऊ अपने होम टाउन गए और अपनी कंपनी का निर्माण कर रीयल इस्टेट फील्ड में कदम रखा. दो तीन सफल प्रोजेक्ट लांच किए.
लाकडाउन में अमेजन पर आर्टिफिशियल ज्वेलरी व लेदर बैग आदि बेचकर डेढ़ दो लाख रुपये कमाए. वे जल्दी ही फूड सेक्टर में नई शुरुआत का इरादा बनाए हुए हैं.
अश्विनी भाई से विस्तार से बातचीत की, जूम पर. मीडिया के बेरोजगार साथियों से अनुरोध है कि वे खुद को मोटिवेट करें, सोचें, कूद पड़ें आत्मनिर्भर पथ पर.
मेडिकल स्टोर, भूड, आनलाइन प्रोडक्ट सेल, लोकल प्रोडक्ट सेल…. कई फील्ड के बारे में अश्विनी भाई बता रहे हैं.
संबंधित वीडियो देखें-
भड़ास एडिटर यशवंत सिंह की एफबी वॉल से.
संबंधित खबर-