
पतंजलि समूह के कर्ताधर्ता आचार्य बालाकृष्ण ने देश भर के आलोचक कैटेगरी के वरिष्ठ पत्रकारों से संवाद का रास्ता खोला है, आमने-सामने बातचीत का इरादा जताया है। सबको मौखिक न्योता भड़ास4मीडिया के माध्यम से भिजवाया है।
रवीश कुमार, पुण्य प्रसून बाजपेयी, अभिसार शर्मा समेत ढेरों वरिष्ठ पत्रकारों को अब पतंजलि घूम आना चाहिए और वहाँ की ग्राउंड रिपोर्ट से देश भर को अवगत कराना चाहिए। सुनें आचार्य जी के प्रस्ताव के पीछे का विचार…