कांग्रेस अपने सभी नेताओं को सभी राज्यों में भेज रही है, सिर्फ प्रेस कांफ्रेंस के लिए… सिर्फ एक खबर को चलवाने के लिए पूरी कांग्रेस पार्टी लगी है… अडानी पोर्ट पर पकड़े गए ड्रग्स से संबंधित खबर…
इस खबर को लेकर मीडिया में जा जा कर कांग्रेसी नेता प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं…
कितनी मजबूर हो गई है कांग्रेस… ऐसा लग रहा है कि भीख मांग रही है कि ये खबर चला दो… पर कोई नेशनल चैनल और उसी ग्रुप का रीजनल चैनल नहीं चला रहा…
जिन राज्यों में कांग्रेस सरकार है, सैकड़ो करोड़ उनकी तरफ से इन रीजनल चैनलों को दिए जा रहे हैं… वो तक नहीं चला पा रहे ये खबर… जबकि पालपोस कांग्रेस ही रही है…
राजीव शुक्ला छत्तीसगढ़ गए थे आज… पर एक भी चैनल ने नहीं चलाई इनकी खबर…
ZEE जिसने कांग्रेस की लुटिया डुबो दी, उसका रीजनल चैनल MPCG है, जिसे कांग्रेस ही पाल रही है, उस तक ने नहीं चलाया… उनका पैसा उन्हीं के पार्टी के खिलाफ इस्तेमाल करते हैं चैनल.. फिर भी राज्य में कांग्रेस इन रीजनल चैनलों को पाल पोस रही है…
कुल मिलाकर कह सकते हैं कि कांग्रेस के इतने बुरे दिन चल रहे हैं कि एक खबर तक नहीं चलवा पा रही देश व राज्यों में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली पार्टी!
एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.