गिरधारीलाल गोयल-
गृहस्थ जीवन संतान के प्रति दायित्व निभाते हुए जीना पड़ता है ना कि अपनी मौज मस्ती करते हुए। ये दंपत्ति 50 वर्षीय सुब्रत सान्याल और उनकी 46 वर्षीय पत्नी परमिता सान्याल पिछले कुछ वर्षों से अपने रॉयल एनफील्ड पर विभिन्न गंतव्यों की यात्रा करते रहे थे।

अब पुनः स्पोर्ट्स बाइक से लद्दाख की एडवेंचर ट्रिप पर निकले। शनिवार तड़के बाराबंकी जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक डिवाइडर से टकरा गए, मृत्यु हो गयी।
ये दंपति अपने पीछे दो बच्चे छोड़ गए। एक कक्षा 9 में पढ़ता है और दूसरा कटक में इंजीनियरिंग का छात्र है। अब इन बच्चों का क्या होगा। इनकी पढ़ाई अब कैसे जारी रहेगी।
यदि एडवेंचर राइड्स के वीडियो आदि से कोई कमाई आती हो तो बात अलग है अन्यथा क्या मिल जाता है बच्चों को छोड़ ऐसे एडवेंचर करने से।