वॉयस ऑफ लखनऊ से विगत कुछ माह से जुड़े लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार अजय दयाल कार्यमुक्त हो गए हैं. अजय दयाल यहां सिटी इंचार्ज की हैसियत से कार्यरत थे. बताया जा रहा है कि अखबार के महाप्रबंधक सुशील दुबे ने किन्हीं वजहों से अजय दयाल से इस्तीफा लिखवा लिया.
पत्रिका भोपाल से मिली सूचना के मुताबिक संपादक आलोक मिश्रा और न्यूज एडिटर आलोक पांडेय ने विधायक विश्वास सारंग की खबर न छापने पर क्राइम रिपोर्टर को एक दिन के लिए सस्पेंड कर दिया. इसके बाद ह्वाट्सएप पर भोपाल के एडिटर की खूब खिंचाई हुई. आरोप है कि आलोक मिश्रा और पांडेय सिर्फ उन लोगों की खबर लगा रहे हैं जो उनके खास हैं. रिपोर्टरों को सार्वजनिक रूप से बेइज्जत किया जाता है.