महेंद्र यादव-
मुरादाबाद में जब अखिलेश यादव ने पत्रकारों से कहा कि कभी भाजपा से भी सवाल पूछ लिया करो, महंगाई के बारे में, रोजगार के बारे में, पत्रकारों पर हमले के बारे में, अपराधों के बारे में..
तब network18 के एक पत्रकार के मुंह से निकल ही पड़ा- सरकार से सवाल करना विपक्ष का काम है, हमारा काम नहीं। विपक्ष का काम मीडिया नहीं करेगी। हमारा काम विपक्ष से सवाल करना ही है।
फिर..धुम धुम धड़म धड़ैया रे हुआ तो ठीक ही हुआ!!
आधा यानी करीब 37 सेकंड का भी वीडियो भी देख लेंगे तो ज्ञान मिल जाएगा।
Video-
https://www.facebook.com/100003066661903/posts/3498130443632477/?d=n
पत्रकार बदतमीजी कर रहा था.. डांटा और भगाया लेकिन नहीं माना…तब सराहनीय अभिनंदन किया गया।
एक टिप्पणी ये भी-
Rajesh yadav- रिपोर्टर ने अखिलेश जी से सवाल किया तो उन्होंने कांफ्रेंस मे पूछने के लिए कहा, लेकिन रिपोर्टर दौड़ते हुए कहा अखिलेश जी भाग क्यों रहे और माईक उनके चेहरे पर दे मारा फिर क्या था सुरक्षाकर्मियो ने उसे धक्का देकर अलग किया जिसमे वो रिपोर्टर एक दूसरे रिपोर्टर साथ लेकर गिर पड़ा।
One comment on “तो सपाइयों ने इसलिए किया अखिलेश के सामने पत्रकार पर हमला!”
महेंद्र यादव-Rajesh yadav- तुम दोनों टोंटी चोर अखिलेश का पिछवाड़ा चाटने वाले हो वही करो