‘मुझे नहीं पता – क्या ज़्यादा निर्लज्ज था आपके शो में अमीष?’

Share the news

सुप्रिया श्रीनेत-

मुझे नहीं पता – क्या ज़्यादा निर्लज्ज था आपके शो में अमीष?

आपका सवाल : क्या आपको लगता है खिलाड़ियों की छाती पर जिस तरह से प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि “खिलाड़ियों की छाती पर मेडल हमारे देश की शान हैं लेकिन उस पर बूट रखे जा रहे हैं” क्या आपको लगता नहीं यह एक पोलिटिकल इशू भी बन रहा है?

((आप लड़कियों के साथ हुए बर्ताव पर भी बिना प्रियंका जी के ट्वीट का हवाला दिए एक सीधा सवाल नहीं पूछ पाये))

या

महिला विकास मंत्री का जवाब. स्मृति ईरानी जी आपका नैतिक दिवालियापन दयनीय है – इस शो पर आप सुप्रीम कोर्ट का हवाला दे रही हैं और कहीं और पर आपकी एक और दलील सुनी जहाँ आपने कहा बबीता फोगाट अपने परिवार के साथ नहीं खड़ी हैं. क्या आप कहना चाहती हैं कि 28 मई को लड़कियों के साथ हुई बर्बरता सही है? जवाब देने से पहले यह मत भूलिएगा आप एक बेटी की माँ भी हैं – उससे आँख मिला पाईं आप यह वाहियात जवाब देकर?

देखें वीडियो-

https://twitter.com/amishdevgan/status/1663590920208384017?s=46&t=U1CVCnR1zSmcNHG0NFtVig

Twitter @SupriyaShrinate

भड़ास व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें : BWG-11

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849

One comment on “‘मुझे नहीं पता – क्या ज़्यादा निर्लज्ज था आपके शो में अमीष?’”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *