सुप्रिया श्रीनेत-
मुझे नहीं पता – क्या ज़्यादा निर्लज्ज था आपके शो में अमीष?
आपका सवाल : क्या आपको लगता है खिलाड़ियों की छाती पर जिस तरह से प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि “खिलाड़ियों की छाती पर मेडल हमारे देश की शान हैं लेकिन उस पर बूट रखे जा रहे हैं” क्या आपको लगता नहीं यह एक पोलिटिकल इशू भी बन रहा है?
((आप लड़कियों के साथ हुए बर्ताव पर भी बिना प्रियंका जी के ट्वीट का हवाला दिए एक सीधा सवाल नहीं पूछ पाये))
या
महिला विकास मंत्री का जवाब. स्मृति ईरानी जी आपका नैतिक दिवालियापन दयनीय है – इस शो पर आप सुप्रीम कोर्ट का हवाला दे रही हैं और कहीं और पर आपकी एक और दलील सुनी जहाँ आपने कहा बबीता फोगाट अपने परिवार के साथ नहीं खड़ी हैं. क्या आप कहना चाहती हैं कि 28 मई को लड़कियों के साथ हुई बर्बरता सही है? जवाब देने से पहले यह मत भूलिएगा आप एक बेटी की माँ भी हैं – उससे आँख मिला पाईं आप यह वाहियात जवाब देकर?
देखें वीडियो-
https://twitter.com/amishdevgan/status/1663590920208384017?s=46&t=U1CVCnR1zSmcNHG0NFtVig
Twitter @SupriyaShrinate
One comment on “‘मुझे नहीं पता – क्या ज़्यादा निर्लज्ज था आपके शो में अमीष?’”
Kal inki beti thi . kya khub kiya tha drama sansad me