लंबे समय से news24 से जुड़े अमित श्रीवास्तव ने इस्तीफा दे दिया है. वे 2012 से इस चैनल के साथ थे. उनका पद पीसीआर एक्जीक्यूटिव का था. अब नई पारी की शुरुआत उन्होंने आजतक के साथ की है.
वे पीसीआर एक्जीक्यूटिव के तौर पर ही आजतक में काम करेंगे. अमित मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. उनकी पढ़ाई लिखाई दिल्ली से हुई है. अमित का हिंदी से खास लगाव है और वे कविताएं भी लिखते हैं. अमित ने करियर की शुरुआत CNEB news के साथ की है.