समाचार प्लस न्यूज चैनल से इस्तीफा देने वाले अमिताभ अग्निहोत्री ने इंडिया नाऊ चैनल ज्वाइन किया है. यूपी यूके केंद्रित यह नया रीजनल चैनल अभी लांच होना है. इसकी लांचिंग पिछले कई साल से चल रही है जो अब तक हो नहीं पाई है. बिना लांच हुए ही यहां कई लोग आए और गए.
अमिताभ के आने के बाद माना जा रहा है कि चैनल लांच होकर रहेगा. अमिताभ ने मकर संक्रांति के दिन यूपी/ उत्तराखंड के अपकमिंग न्यूज चैनल “इंडिया नाऊ” INDIA NOW के साथ नई पारी की शुरुआत कर दी. चैनल के डायरेक्टर शशिधर द्विवेदी हैं. इंडिया नाउ का ऑफिस नोएडा के सेक्टर 63 में बनाया गया है.
Comments on “अमिताभ अग्निहोत्री ने ‘इंडिया नाउ’ ज्वाइन किया, बने मुख्य संपादक”
Amitabhji ko badhai.