इंडिया नाऊ चैनल के मालिक इश्वरी द्विवेदी और शशिधर द्विवेदी को जोरदार झटके लग रहे हैं। पता चला है कि जिस पांच मजिला बिल्डिंग डी 293 सेक्टर 63 नोएडा से इंडिया नाऊ लाने के दावे किए जा रहे थे अब वहां से कामकाज समेटा जा रहा है। अधबने स्टूडियो और न्यूजरूम से सामान को उखाड़ा जा रहा है। इंडिया नाव के मालिकों का कहना है कि ज्योतिषीय आधारों के मुताबिक ये इमारत अशुभ है और पंडित की सलाह पर यहां से कामकाज वाइन्ड अप करके किसी और जगह पर शिफ्ट किया जा रहा है।