आज देर शाम उत्तर प्रदेश सरकार ने आईजी सिविल डिफेंस अमिताभ ठाकुर को सस्पेंड कर दिया. इस बाबत उत्तर प्रदेश शासन के गृह विभाग के मीडिया सेल की तरफ से एक प्रेस रिलीज जारी की गई है जो इस प्रकार है-
ज्ञात हो कि मुलायम सिंह यादव द्वारा धमकी भरा फोन करने के बाद अमिताभ ठाकुर ने न सिर्फ धमकी वाले काल रिकार्डिंग को पब्लिक किया बल्कि मुलायम सिंह के खिलाफ एफआईआर कराने के लिए लिखित शिकायत लखनऊ स्थित हजरतगंज कोतवाली में दी. इसके ठीक बाद एक पुराने मामले को उठाकर यूपी सरकार ने अमिताभ ठाकुर के खिलाफ रेप का मुकदमा लिख लिया. इसको लेकर अमिताभ ठाकुर ने आज दिल्ली में गृह मंत्रालय के अफसरों से मुलाकात की और अपनी जान माल की रक्षा के लिए केंद्रीय सुरक्षा की मांग की. इस पूरे प्रकरण को लेकर सियासत और सोशल मीडिया सरगर्म है. अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर लंबे समय से यूपी में कदाचार के खिलाफ विभिन्न स्तरों पर लड़ाई लड़ रहे हैं. उनके पूरे प्रकरण को न्याय की लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है.
पढ़िये लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार दयानंद पांडेय की त्वरित प्रतिक्रिया…
Comments on “यूपी सरकार ने आईजी अमिताभ ठाकुर को सस्पेंड किया, पढ़ें सस्पेंसन लेटर”
प्रतिशोध की ज्वाला है कि एक ईमानदार अधिकारी के साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा है शर्म की बात है।
main hamesha amitabh ke sath hun. derne ki jerurat nahin hai.SAMAJWAD KA PAKHANDI CHOLA pahnenewale mulayem gundon aur beimano ke ASLI SANRAKSHAK hain