Dayanand Pandey : उत्तर प्रदेश की फासिस्ट सरकार ने आख़िर हमारे जुझारू और संघर्षशील मित्र अमिताभ ठाकुर को सस्पेंड कर दिया है। अब अमिताभ ठाकुर के विरोधियों की ईद अच्छी मनेगी। जातिवादी समाजवादी नेता ने सारा लोकतांत्रिक लोक लाज भस्म कर अमिताभ को सस्पेंड करवा दिया है अपने मुख्य मंत्री बेटे से रो गा कर। ईद मनाईये, दीवाली और होली मनाईये सरकार की इस फासिस्ट कार्रवाई पर और सेक्यूलरिज्म के खोखले गीत गाईए, और मस्त हो जाईए!
Tag: ips dhamki
यूपी सरकार ने आईजी अमिताभ ठाकुर को सस्पेंड किया, पढ़ें सस्पेंसन लेटर
आज देर शाम उत्तर प्रदेश सरकार ने आईजी सिविल डिफेंस अमिताभ ठाकुर को सस्पेंड कर दिया. इस बाबत उत्तर प्रदेश शासन के गृह विभाग के मीडिया सेल की तरफ से एक प्रेस रिलीज जारी की गई है जो इस प्रकार है-
बीबीसी के अनुसार आईपीएस अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी शीघ्र संभव!
Surya Pratap Singh : सुनो सर जी, ऐसा क्यों हो रहा है? बीबीसी के अनुसार- बलात्कार के आरोप में अमिताभ ठाकुर की शीघ्र गिरफ़्तारी संभव… क्या उ.प्र. में ‘आंख के बदले आंख’ यानि ‘प्रतिशोध का कानून’ (The Law of Retaliation)” लागू !!! अब उ.प्र. होगा ‘आँख रहित व दांत रहित’ प्रदेश!!! इस uncivilized सिधान्त को लातिनी भाषा में Lex Talionis कहते है, यानि ‘मौत के बदले मौत व आँख के बदले आँख ‘ की सजा| यह ‘प्रतिशोधात्मक दण्ड प्रणाली’ , प्राचीन समय में अल्प विकसित सभ्यताओं के युग की पहचान थी|
मुलायम-अमिताभ प्रकरण : दैनिक हिन्दुस्तान लखनऊ ने पहली खबर दबा दिया, दूसरी खिलाफ खबर छाप दिया!
अच्छा, इस हालत को क्या कहा-माना जाए कि एक खबर को दबा लिया गया है। इतना ही नहीं, इस असल खबर से जुड़ी एक दूसरी खबर उस खबर के खिलाफ छाप दी गयी। इतना भी होता तो बर्दाश्त कर लिया जाता। सम्पादक ने उससे जुड़ा एक साक्षात्कार छाप दिया है। सम्पादक है। यह कमाल किया है दैनिक हिन्दुस्तान के सम्पादक केके उपाध्याय ने। अरे जनाब, यह करने से पहले आप जरा इतना तो सोच लेते कि आप सम्पादन कर रहे हैं या तेल-चटाई का धन्धा खोले बैठे हैं।
वरिष्ठ पत्रकार कुमार सौवीर
आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने मुलायम यादव के खिलाफ धमकाने की लिखित कंप्लेन दी, पढ़ें पूरा लेटर
आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने आज लखनऊ के हजरतगंज थाने में सपा मुखिया मुलायम यादव के खिलाफ लिखित कंप्लेन दी है. इस कंप्लने में उन्होंने फोन पर धमकाने को लेकर विस्तार से सारी बाती बताई हैं. अमिताभ ठाकुर जब रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे तो उनके साथ मीडिया के भी काफी लोग थे. अमिताभ और मुलायम की बातचीत का टेप कल जारी होने के बाद से यूपी की राजधानी लखनऊ में हलचल तेज हो गई.
अमिताभ ठाकुर को जिस ‘जसराना वाली रामवीर की पार्टी’ की याद मुलायम ने दिलाई, आखिर वो मसला था क्या… विस्तार से पढ़ें
Himanshu Dwivedi : इमानदार आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को फोन पर धमकी से संबंधित ऑडियो टेप में मुलायम ‘जसराना वाली रामवीर की पार्टी’ का जिक्र करके कह रहा है कि “क्या वो भूल गए?” और अंत में कहता है कि अबकी बार उससे ज्यादा हो जाएगा! क्या है ये ‘जसराना वाली रामवीर की पार्टी’? दरअसल ये जिक्र था एक घटना का जब समाजवादी पार्टी की पिछली से पिछली सरकार के समय श्री अमिताभ ठाकुर फीरोजाबाद जिले में पुलिस कप्तान के रूप में तैनात थे! तब सीएम मुलायम सिंह यादव हुआ करते थे. फीरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी यादव बेल्ट होने के कारण मुलायम परिवार का राजनीतिक गढ़ रही है और स्वाभाविक सी बात है कि इनकी दबंगई और गुंडागर्दी का केंद्र भी!