यूपी के तेजतर्रार पत्रकार अमितेश श्रीवास्तव ने ख़बर फ़ास्ट के यूपी हेड के तौर पर अपनी नई पारी की शुरुआत की है। अमितेश श्रीवास्तव इससे पहले आईबीएन 7, इंडिया न्यूज, समाचार प्लस, न्यूज वर्ल्ड इंडिया जैसे संस्थानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
अमितेश उस वक्त ज्यादा चर्चा में आये जब वाराणसी में पुलिस और छात्रों के बीच हुई भिड़ंत को कवर करने के दौरान पुलिस ने इन्हें भी अपना निशाना बनाया। इसके बाद देश भर के पत्रकारों ने अमितेश श्रीवास्तव का साथ दिया।
उस दौरान अमितेश श्रीवास्तव घायल अवस्था में भी न्यूज वर्ल्ड इंडिया के लिए लगातार कवरेज करते रहे जिसकी हर किसी ने जमकर सराहना की।
अमितेश श्रीवास्तव उतर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सयुंक्त सचिव भी रह चुके हैं।