अमृत विचार अख़बार में बड़े पैमाने पर ज्वायनिंग, देखें लिस्ट

Share the news

वरिष्ठ पत्रकार शंभू दयाल बाजपेयी के नेतृत्व में अमृत विचार लगातार विस्तार कर रहा है और अपने मीडिया ब्रांड का परचम फहराए हुए है। अख़बार के विभिन्न विभागों में कई लोगों के ज्वाइन करने की खबर है। देखें विस्तार से…

1- शत्रुघ्न कुशवाहा ने अमृत विचार अखबार लखनऊ में चीफ मार्केटिंग मैनेजर के रूप में अपनी नई पारी की शुरुआत की है। इससे पहले वह इंडिया वॉइस न्यूज़ चैनल में बिजनेस हेड के तौर पर कार्यरत रहे हैं। इससे पहले वह कई मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

2- वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार मिश्रा ने अमृत विचार अखबार गोंडा के जिला प्रभारी के तौर पर नई पारी की शुरुआत की है। इससे पूर्व में वह अमर उजाला के गोंडा ब्यूरो प्रभारी रह चुके हैं। आपको बता दें कि 21 वर्षों का अनुभव रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार मिश्रा कई बड़े मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

3- त्रिपुरेश नारायण अवस्थी ने अमृत विचार अखबार कानपुर देहात में अकबरपुर प्रभारी के रूप में अपनी पारी की शुरुआत की है। त्रिपुरेश नारायण इससे पहले अकबरपुर अमर उजाला प्रभारी रहे हैं। पूर्व में वह दैनिक जागरण और हिंदुस्तान अखबार में भी लंबी पारी खेल चुके हैं।

4- मनोज कुमार मिश्रा ने अमृत विचार अखबार में सुल्तानपुर प्रभारी के तौर पर ज्वॉइन किया है। मनोज मिश्रा पूर्व में तमाम अखबारों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

5- दिग्विजय सिंह ने अमृत विचार कानपुर संस्करण में बतौर चीफ रिपोर्टर/डीएनए नई पारी की शुरुआत की है। इस पूर्व में दिग्विजय सिंह दैनिक जागरण कानपुर में लंबे समय तक कार्यरत रहे हैं।

6- दिव्यभान श्रीवास्तव ने अमृत विचार अखबार लखनऊ में चीफ रिपोर्टर के तौर पर अपनी पारी की शुरुआत की है। दिव्यभान इससे पहले हिंदुस्तान, नई दुनिया और दैनिक भास्कर समेत तमाम मीडिया संस्थानों में कार्यरत रहे हैं।

7- सुनील मिश्रा को अमृत विचार अखबार में सिद्धार्थनगर प्रभारी बनाया गया है। सुनील मिश्रा इससे पहले डीएनए और स्वतंत्र भारत में ब्यूरो चीफ रह चुके हैं।

8- विजय बहादुर त्रिपाठी ने अमृत विचार अखबार में बतौर डिप्टी मैनेजर प्रसार से अपनी नई पारी की शुरुआत की है। इससे पूर्व में वह दैनिक जागरण, अमर उजाला और हिंदुस्तान में लंबे समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

9- अमृत विचार अखबार कानपुर में राहुल पांडेय ने बतौर रिपोर्टर ज्वॉइन किया है। राहुल इससे पूर्व आज समाज, के न्यूज़ और हिंदुस्तान में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

10- मनीष कुमार वर्मा ने अमृत विचार अखबार लखनऊ में सब एडिटर के तौर पर ज्वॉइन किया है। इससे पूर्व में वह दैनिक जागरण, राष्ट्रीय सहारा और दैनिक भास्कर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

11- अरुण सिंह ने अमृत विचार अखबार लखनऊ संस्करण में सब एडिटर के रूप में नई पारी की शुरुआत की है। इससे पूर्व में वह विभिन्न मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

12- महेश सिंह ने अमृत विचार अखबार फतेहपुर में प्रभारी के रूप में नई शुरुआत की है। महेश इससे पहले अमर उजाला, दैनिक आज और राष्ट्रीय सहारा में काम कर चुके हैं।

13- दैनिक जागरण कानपुर से इस्तीफ़ा देकर दिग्विजय सिंह ने कानपुर में अमृत विचार अख़बार में सिटी इंचार्ज के रूप में ज्वाइन किया है। दिग्विजय जागरण में चीफ रिपोर्टर थे। अमृत विचार कानपुर के संपादक महेश शर्मा की भूमिका में थोड़ा बदलाव किया गया है। वे विशेष खबरें, प्लानिंग आदि में दिग्विजय का मार्गदर्शन करेंगे।

भड़ास व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें : BWG-11

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *