खबर है कि सूर्या समाचार को एक और एडिटर इन चीफ ने अलविदा कह दिया है. ये हैं अंशुमान त्रिपाठी. सूर्या समाचार से अंशुमान के साथ पुष्कर ने भी इस्तीफा दिया है. दो बड़े विकेट गिरने के बाद प्रबंधन फिर से नए संपादक की तलाश में जुट गया है.
सूर्या समाचार ऐसा चैनल है जिसमें आने-जाने की रफ्तार सबसे तेज है. यहां प्रबंधन का इतना तगड़ा दखल न्यूज रूम में है कि फ्री हैंड और संपादकीय विवेक इस्तेमाल करने जैसी बात बेमानी है. अब देखना है कि यहां संपादक के रूप में कौन कार्यभार संभालता है.