Shweta R Rashmi : दिल्ली पुलिस या गुंडागर्दी… ये वीडियो देखिए… कैसे पुलिस मीडिया के साथ वर्ताव कर रही है… आखिर इतनी बेशर्मी कहां से लाते हैं… अनुश्री फोटो जर्नलिस्ट हैं HT में… किस तरह पुलिस की वर्दी में तैनात ये महिलाएं अनुश्री को पीट रही हैं… देखिए जरा…
क्या अपना दायित्व निभाने के लिए मीडियाकर्मी को फील्ड में जाना हो तो वह साथ-साथ अपनी सुरक्षा का डर भी ले के जाये… क्या अब भी कहेंगे कि मीडिया को काम करने की आज़ादी है… मैं इस घटना की निंदा करती हूं और उचित कार्रवाई की मांग भी… साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने की मांग करती हूं… इसे आगे बढ़ाइये और इस पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए अपनी आवाज दीजिये… देखें वीडियो….
महिला पत्रकार श्वेता आर. रश्मि की एफबी वॉल से.
इन्हें भी पढ़ें…
एचटी के लिए ‘मालकिन का सम्मान’ बड़ी खबर है, अपने महिला मीडियाकर्मी की पिटाई नहीं
xxx