लखनऊ : सेल्फीबाज दो पत्रकारों का बजट सत्र हेतु जारी किया गया सदन का पास तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया।
लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार अनिल कुमार की टिप्पणी पढ़ें-
अकील और कतील ने सहगल साहब को किया जलील!! बेचारे सहगल साहब ने ही सेल्फीबाज अकील और कतील को विधानसभा की कवरेज लिस्ट में शामिल कर पत्रकारिता करने के लिये भेजा था! कतील 376 में पहले से ही थे जलील, लेकिन सहगल साहब ने कतील को दी ढील, क्योंकि सपा सरकार की तरह करना चाहते हैं फील, परंतु अकील संग मिलकर कतील ने कर दिया सहगल को भी जलील!!
One comment on “दो सेल्फीबाज पत्रकारों का सदन का पास निरस्त, देखें तस्वीरें”
क्या विधायक सेल्फी ले सकते हैं जानकारी चाहिए थी