अरविन्द प्रताप ने न्यूज वर्ल्ड चैनल के झारखण्ड के ब्यूरो हेड कम सम्पादकीय प्रमुख के रूप में नई पारी की शुरुआत की है. न्यूज़ वर्ल्ड का हेड ऑफिस भोपाल में है. अरविन्द प्रताप झारखण्ड मीडिया का एक जाना माना नाम है. इन्होंने दिल्ली से मास कॉम करने के बाद दिल्ली बेस्ड कई चैनलों में काम किया. उसके बाद लगभग चार सालों तक नक्षत्र न्यूज़ झारखण्ड बिहार में सीनियर एंकर कम एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में अपनी सेवाएं दी.
गोरखपुर से सूचना है कि सहारा समय के वर्तमान ब्यूरो इंचार्ज अरशद जमाल का तबादला पैरा बैंकिंग आगरा में कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि अरशद जमाल अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर लेटर दबाने में लगे हैं. वे ट्रांसफर लेटर तक रिसीव नहीं कर रहे हैं.
Comments on “अरविन्द प्रताप न्यूज़ वर्ल्ड से जुड़े, अरशद जमाल का सहारा में तबादला”
भाई साहब अरविन्द प्रताप सिर्फ दिल्ली के सुदर्शन चैनल में काम करता था प्रोड्यूसर के तौर पर , चैनल के मालिक अशोक चौहान ने उसे निकाल बाहर किया , बाद में नक्षत्र चैनल में एंकर काम प्रोड्यूसर था ना कि एक्सिक्यूटिव प्रोड्यूसर। नक्षत्र चैनल बंद होने की वजह यही अरविन्द प्रताप ही है और रहा सवाल न्यूज़ वर्ल्ड का तो बहुत जल्दी ही झारखण्ड से उसके बोरिया बिस्तर समेटने वाला है ; जाहिर है ब्लैक मनी जो लगा था , अरविन्द एक नंबर का मक्कार आदमी है