वरिष्ठ पत्रकार अशोक मिश्रा ने एनबीएस मीडिया ग्रुप के एनसीआर से प्रकाशित समाचार पत्र ‘न्यू ब्राइट स्टार’ में स्थानीय संपादक का पद भार संभाल लिया है। वह व्यंग्यकार भी हैं।
हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली में प्रसारित न्यू ब्राइट स्टार के समूह संपादक जगजीत शर्मा ने बताया है कि अशोक मिश्र इससे पहले अमर उजाला जालंधर, दैनिक जागरण कानपुर, कल्पतरू एक्सप्रेस आगरा और राष्ट्रीय साप्ताहिक हमवतन में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अभी हाल में वे आगरा से प्रकाशित एक साप्ताहिक दबंग भारत में थे, जहां उनका कार्यकाल बहुत सीमित रहा। पिछले दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय अशोक मिश्र के व्यंग्य अमर उजाला, दैनिक जागरण जैसे समाचार पत्रों में प्रकाशित होते रहते हैं। उनकी दो पुस्तकें व्यंग्य संग्रह ‘हाय राम..लोकतंत्र मर गया’ और उपन्यास ‘सच अभी जिंदा है’ भावना प्रकाशन से प्रकाशित चुके हैं। आलोचना पर एक पुस्तक ‘दयानंद पांडेय समीक्षकों की नजर में’ शीघ्र ही आने वाली है। वे ‘कतरब्योंत’ नाम से एक ब्लाग भी चलाते हैं।
Comments on “अशोक मिश्रा ने ‘न्यू ब्राइट स्टार’ ज्वॉइन किया”
BAHOOT BAHOOT BADHA R SIR G.