अपने बेबाक लेखन और एंकरिंग के लिए मशहूर असित नाथ ने टीवी मीडिया को गुड बॉय बोलकर राजनीति में नई पारी शुरू की है।
कई रीजनल न्यूज़ चैनलों में काम कर चुके युवा टीवी पत्रकार असित नाथ तिवारी को बिहार राज्य कांग्रेस का प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।
असित नाथ बिहार कांग्रेस का प्रवक्ता बनने के बाद टीवी स्क्रीन पर तो दिखेंगे लेकिन उनका रोल बदल जायेगा। पार्टी के प्रवक्ताओं से कठिन और कठोर सवाल पूछने वाले असित को अब खुद शब्द बाणों का सामना करना होगा।