Sheetal P Singh : प्रधानमंत्री की आज होने वाली बनारस यात्रा से “ट्रामा सेन्टर” के शिलान्यास कार्यक्रम को रद्द कराने में मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी कामयाब हो गईं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन अपनी सारी कोशिशों के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मनाने में नाकामयाब साबित हुए। उन्होंने पिछले कार्यक्रम (जो टल गया था, अब हो रहा है) में इसे सबसे प्रमुख कार्यक्रम तय कराया था। क़रीब २०० करोड़ की लागत से बीएचयू में बना ट्रामा सेंटर पिछले डेढ़ साल से उद्घाटक की प्रतीक्षा कर रहा है।
सूचना यह आ रही है कि नेपाल में डेपुटेशन पर तैनात इसी संस्था के एक उच्चाधिकारी श्रीमती ईरानी के करीबी हैं और इस संस्था के सर्वोच्च पद पर तैनाती के इच्छुक हैं। स्मृति ईरानी ने हर्षवर्धन से इन्हें यह पद देने की सिफ़ारिश की थी पर दिल्ली AIIMS के CVO वाली controversy में बदनाम हुए हर्षवर्धन ने इसमें पड़ना ठीक न समझा और टाल गये। पर इस रस्साकशी में ईरानी से मात खाकर उन्हे “औक़ात बोध” जरूर हो गया है।
वरिष्ठ पत्रकार शीतल पी सिंह के फेसबुक वॉल से.